लाड़ली बहना योजना का लाभ मध्यप्रदेश के सभी बहनो के लिए शुरू किया गया है। अब तक लाड़ली बहना योजना के तहत दो क़िस्त भेज दी गई है,
लाड़ली बहना योजना 3rd क़िस्त का पैसा भेजने का ऐलान माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कर दिया गया है।
Required Document Of Ladli Behna Yojana
1. आधार कार्ड2. आय जाती निवास3. जन्म प्रमाण पत्र4. बैंक पासबुक5. मोबाइल नंबर6. पासपोर्ट साइज फोटो
Eligibility Criteria Of Ladli Behna Yojana
1) लाड़ली बहना योजना का लाभ मध्यप्रदेश के मूल निवासी ही प्राप्त कर सकती है।2) इस योजना के अंतर्गत सिर्फ मध्यप्रदेश की महिलाये ही आवेदन कर सकती है।
3) लाड़ली बहना योजना का लाभ 21 -60 वर्ष की विवाहित, परित्यक्ता व विधवा महिलाओ को दिया जायेगा।4) इसका लाभ वही महिलाये प्राप्त कर सकती है,जिनका वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो,
Eligibility Criteria Of Ladli Behna Yojana
5) इसके साथ परिवार में कोई भी पुरुष महिला सरकारी विभाग में कार्यरत न हो। तो आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
How To Check
1) सर्वप्रथम Ladli Behna Yojana 3rd Kist चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट2) अब आप होम पेज पर आ जायेगे। जहाँ आपको मेन्यू वाले ऑप्शन अनंतिम सूची पर क्लिक कर देना है।
How To Check
3) अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा जहां आपको अपना मोबाइल नंबर व कैप्चा दर्ज कर देना है।4) इसके बाद ओटीपी प्राप्त करे विकल्प पर क्लिक कर देना है,
How To Check
5) अब ओटीपी आपके रजिस्टर नंबर पर आ जायेगा। आपको फील कर देना है।6) इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा जहाँ आपको गांव ब्लॉक जिला आदि सलेक्ट करके सबमिट कर देना है।
7) अब आपका लिस्ट ओपन होकर आपके स्क्रीन पर आ जायेगा। जिसमे अपना नाम चेक कर सकते है।
How To Check Ladli Behna Yojana 3rd Kist
8) अगर आपका लिस्ट में नाम पाया जाता है तो आपको 3000 रूपये का लाभ दिया जायेगा, जिसे आप नजदीकी बैंक शाखा पर जाकर चेक कर सकते है।
How To Check Ladli Behna Yojana 3rd Kist
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट hqscrecruitment.com पर विजिट करते रहे।