WB Food SI Notification 2023- पश्चिम बंगाल फ़ूड एसआई के तरफ से बंपर भर्ती ऐसे करे आवेदन।

WB Food SI Notification 2023: पश्चिम बंगाल की तरफ से फ़ूड एसआई को लेकर बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है। हालही में वेस्ट बंगाल फ़ूड एसआई के तरफ से एक लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है,जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। इस लेख में बताया गया है। WB Food SI Notification 2023 के लिये कैसे आवेदन करे। और कौन कौन आवेदन कर सकता है समस्त जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, WB Food SI Vacancy 2023 का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है। विद्यार्थी निचे दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से WB Food SI Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते है।

WB Food SI Notification 2023

पश्चिम बंगाल फ़ूड एसआई नोटिफिकेशन के लिए कुल 480 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।उचित  उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट https://wbpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। WB Food SI Vacancy 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई उम्मीदवार 23 अगस्त से लेकर 20 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद सभी छात्रों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा हलाकि WB Food SI Vacancy Exam Date 2023 जारी नहीं की गई है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की जाँच अवश्य कर ले, छात्र इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

WB Food SI Notification 2023-Overview

लेख नाम WB Food SI Notification 2023
पोस्ट नाम WB Food SI
कुल पोस्ट 480
आवेदन तिथि 23 अगस्त 2023
आवेदन अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
आवेदन शुल्क
केटेगरी वेकन्सी
जॉब लोकेशन WB
ऑफिसियल साइट https://wbpsc.gov.in

READ ALSO-

GDS 6th Merit List 2023

UP Police Constable Bharti 2023

SSC MTS Result date 2023

PM Garib Kalyan Anna Yojana 2023

KAR TET Hall Ticket 2023 Link

WB Food SI Notification 2023
WB Food SI Notification 2023

वेस्ट बंगाल फ़ूड एसआई द्वारा जारी कुल 480 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है, छात्र ऑफिसियल वेबसाइट https://wbpsc.gov.in पर समय समाप्त होने से पहले आवेदन पूरा कर लें।

WB Food SI Recruitment 2023 Eligibility Criteria

केवल पात्र छात्र ही WB Food SI Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते है निचे अपनी पात्रता स्वयं चेक कर लें।

  1. वेस्ट बंगाल भर्ती फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  2. फ़ूड एसआई भर्ती फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को फ़ूड साइंस, फ़ूड टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर, केमिस्ट्री, बायोलॉजी,और रिलेटेड विषय से किसी भी यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है।
  3. इस भर्ती में दाखिला लेने के लिए उम्र सिमा 18-40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसमें कुछ उम्र में छूट भी मिल सकती है,
  4. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की जाँच करना न भूले।

WB Food SI Notification Salection Process-

वेस्ट बंगाल फ़ूड वेकन्सी सलेक्शन पाने के लिए लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। जो मल्टीप्ल चॉइस क्वेशन 100 नंबर के पूछे जायेगे,व पर्सोनिलिटी टेस्ट 20 नंबर के आएंगे। परीक्षा में सफल पाए जाने पर उम्मीदवार को इंटरव्यू में भाग लेना होगा।

  1. लिखित परीक्षा
  2. इंटरव्यू
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

WB Food SI Recruitment Salary 2023

पश्चिम बंगाल एसआई भर्ती सलेक्शन पाने के बाद सभी कंडीडेट को 6th पे कमीशन के आधार पर हर महीने 22700- 58500 रूपये दिया जायेगा, विद्यार्थी निचे कॉलम में चेक कर सकते है।

पे लेवल  6th
वेतनमान   22700-58500

How To Apply WB Food SI Recruitment 2023

वेस्ट बंगाल भर्ती फॉर्म भरने के लिए निचे के स्टेप पालन करे।

  1. सर्वप्रथम WB Food SI Recruitment 2023 आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://wbpsc.gov.in पर जाये।
  2. अब आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके अवलोकन कर लेना है।
  3. इसके बाद वेस्ट बंगाल क्रिएट अकॉउंट पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना है।
  4. अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा। जहाँ आपको मांगी जा रही समस्त जानकारी जैसे नाम पता जरुरी दस्तावेज आदि सही सही दर्ज कर देना है।
  5. इसके बाद फॉर्म को पुनः चेक करके डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फीस पे कर देना है।
  6. अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  7. इस प्रकार आप अपना फॉर्म सफलता पूर्वक आवेदन कर सकते है।
  8. हमें उम्मीद है आपने अपना फॉर्म बताये गए स्टेप का पालन कर के पूर्ण कर लिया होगा।

FAQ’S

वेस्ट बंगाल फ़ूड एसआई  रिक्रूटमेंट 2023 कितने पद पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Ans- WB फ़ूड एसआई भर्ती 2023 कुल 480 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

WB Food SI भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करे।

Ans- WB फ़ूड एसआई रिक्रूटमेंट 2023 आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://wbpsc.gov.in पर जाये।

Official Website  Click Here
HQSC Home Click Here

Leave a Comment